पटना| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भागलपुर में 30 अगस्त को होने वाली ‘परिवर्तन रैली’ अब एक सितंबर को होगी।(pm narendra modi rally schedule news) इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। 30 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-जनता दल (युनाइटेड) महागठबंधन की पटना में स्वाभिमान रैली होने वाली है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह रैली 30 अगस्त को होनी थी।
हुसैन ने बताया कि यह रैली राजग की सबसे बड़ी रैली साबित होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री अब तक मुजफ्फरपुर और गया में आयोजित रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। मोदी 18 अगस्त को सहरसा आने वाले हैं।
इधर, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली भी 30 अगस्त को हो रही है।
You must be logged in to post a comment Login