-
90 लाख 88 हजार को लगा वैक्सीन का दूसरा डोज
भोपाल। तीसरी लहर आने से पहले राज्य सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, इसके बावजूद कुछ लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर लापरवाह बने हुए है। राज्य सरकार के काफी प्रयासों के बाद प्रदेश में 18 साल के ऊपर के चार करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके का पहला डोज लगा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में सोमवार को आयोजित 6,763 टीकाकरण सत्रों में पांच लाख 97 हजार लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 4 करोड़ 1 लाख 38 हजार लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है, जबकि 18 साल से ऊपर के 5 करोड़ 48 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। इस तरह लक्ष्य के मुकाबले 73 फीसद लोगों को कोरोना से बचाव के टीके का पहला डोज लग चुका है। दूसरा डोज 90 लाख 88 हजार लोगों को लगा है, जो कि लक्ष्य का महज 17 फीसद है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक सभी को पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस तरह बचे 24 दिन में 1 करोड़ 47 लाख लोगों को पहला डोज लगाना होगकि भोपाल में सोमवार को 25 हजार 678 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिले में 19 लाख 50 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है, इसमें अभी तक 17 लाख 61 हजार 449 को पहला और सात लाख 01 हजार 997 को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार टीकाकरण को गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी सिलसिले में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश में एक बार फिर टीकाकरण महाअभियान चलाने की तैयारी है।15 सितंबर तक सभी को पहला डोज लगाने का लक्ष्य है, इसलिए अब हफ्ते में सातों दिन सरकारी अस्पतलों में टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा करीब 39 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। यहां पहला डोज 28 लाख 24 हजार 828 और दूसरा डोज 10 लाख 68 हजार 257 लोगों को लगा है।