हैदराबाद| केंद्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को पाकिस्तान से कहा कि वह भारत को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम व 26/11 मुंबई हमले के अन्य गुनहगारों को सौंप दे।(underworld don dawood ibrahim news) नायडू ने कहा कि यह एक खुला रहस्य है कि पाकिस्तान ने दाऊद को पनाह दी है और उसकी मदद कर रहा है।
वह मीडिया में आई इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि 1993 के मुंबई विस्फोटों का मुख्य षड्यंत्रकारी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रह रहा है।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर, नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच बेहतर रिश्ते के लिए यह जरूरी है कि पाकिस्तान दाऊद व अन्य गुनहगारों को भारत के हवाले कर दे।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद वहां है। आज समूची दुनिया के सामने इसका पुख्ता सबूत है। पाकिस्तान को सच्चाई कबूल करनी चाहिए और दाऊद व 26/11 के अन्य आरोपियों को भारत को सौंप देना चाहिए।”
नायडू ने कहा, “आखिर दाऊद को पनाह देने में पाकिस्तान का क्या हित है?
You must be logged in to post a comment Login