नई दिल्ली| देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले 13 बच्चों को यहां उनके परिवारों से मिलवाया गया है। (delhi police hindi news) ये सभी बच्चे यहां आश्रय घरों में रह रहे थे। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने कहा, “12 से 16 साल के बीच की उम्र वाले 13 बच्चों को हाल ही में उनके परिवार से मिलवाया गया है।”
यादव ने बताया, “बच्चे उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के विभिन्न भागों से ताल्लुक रखते हैं।”
दिल्ली की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए 2014 में एक विशेष अभियान जारी किया था। इस अभियान को ‘ऑपरेशन मिलाप’ नाम दिया गया है और दिल्ली पुलिस इस अभियान के अंतर्गत 155 छात्रों को उनके परिवार से मिलवा चुकी है।
उन्होंने कहा, “हमारे अधिकारी विभिन्न बाल आश्रय घरों, रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों पर रह रहे प्रत्येक लापता बच्चे की जांच करेंगे। हमने उनके परिजनों के बारे में जानकारी के लिए हरसंभव मदद करेंगे, ताकि वे अपने परिवार से मिल सकें।”
यादव ने बताया कि ज्यादातर बच्चे कई अन्य कारणों से अपने लिए नौकरी की तलाश में घर छोड़ देते हैं।
You must be logged in to post a comment Login