नई दिल्ली| ्नराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिजनौर कलेक्ट्रेट में विकलांगों की कथित पिटाई के मामले में उत्तर प्रदेश प्रशासन को नोटिस जारी किया है। (uttar pradesh hindi news) इस मामले पर दो सप्ताह के भीतर रपट मांगी गई है। मीडिया रपट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे विकलांगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस संबद्ध में एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किए हैं।
एनएचआरसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “आयोग समझता है कि यदि मीडिया रपटों में सच्चाई है तो यह मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है।”
मीडिया रपट के मुताबिक, विकलांगों का एक समूह अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन पेश करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय गया था। इन मांगों में विकलांगता पेंशन और गैस एवं बिजली कनेक्शन में राहत शामिल है।
You must be logged in to post a comment Login