तिरुवनंतपुरम| ओणम जश्न के दौरान जीप से कुचल कर एक लड़की की मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार शनिवार उसके कॉलेज परिसर में कर दिया गया। (tamil nadu latest news) ओणम जश्न के दौरान बुधवार को 21 वर्षीय छात्रा थासनी बशीर को एक जीप ने कुचल दिया था, जिसके चलते गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तिरुवंतपुरम (सीईटी) में वह तीसरे वर्ष की सीविल इंजीनियरिंग की छात्रा थी।
पुलिस उपायुक्त संजय कुमार गुरुदीन ने आईएएनएस को बताया, “जांच शुरू हो चुकी है और हम अभी आरोपियों की सही संख्या तय नहीं कर पाए हैं।”
कॉलेज के प्रिंसिपल ने जीप पर सवार सभी 12 छात्रों को निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर यह मुद्दा मजबूती से उठा और लोगों ने पुलिस पर दवाब बनाया। जिसके बाद सरकार मामले की तेजी से तफ्तीश में जुटी है।
कॉलेज परिसर में निजी वाहनों के ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी सामने आई है।
You must be logged in to post a comment Login