नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी की वर्तमान मांग-आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए इसके निर्यात की सभी संभावनाओं की तलाश पर बल दिया है। (pm narendra modi news) चीनी उद्योग के मुद्दों की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधाननंत्री ने कहा कि चीनी की मांग और आपूर्ति की स्थिति पर उनकी निगाह है और जरूरत इस बात की है कि एथानॉल से बने ईंधन की दिशा में हमारी कोशिशें और तेज हों। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
मोदी ने साथ ही चीनी के निर्यात की सभी संभावनाओं को टटोलने का भी आह्वान किया।
केंद्र सरकार ने जून में चीनी उद्योग को 6000 करोड़ का विशेष राहत पैकेज दिया था। मोदी ने इसी के मद्देनज़र प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के हितों को हमेशा ही प्राथमिकता दी जाएगी। चीनी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर भी बैठक में विचार किया गया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राधा मोहन सिंह, राम विलास पासवान, निर्मला सीतारमण और संजीव कुमार बाल्यान ने शिरकत की।
You must be logged in to post a comment Login