नई दिल्ली| लोकसभा में सोमवार को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से संबंध और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। (lok sabha hindi news) लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस के नेता लोकसभा अध्यक्ष की आसंदी तक पहुंच गए और इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
वे हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे और ‘हमें न्याय चाहिए’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से नारे लिखी तख्तियां न दिखाने को कहा और प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की।
विपक्षी सदस्यों ने हालांकि हंगामा और नारेबाजी जारी रखी, जिसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
You must be logged in to post a comment Login