नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। (pm narendra modi) गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक विशाल रैली में हुई हिसा के एक दिन बाद मोदी ने यह अपील की है।
मोदी ने ट्वीट में लिखा, “हर किसी को विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम विकास के जरिए ही लोगों की मदद कर सकते हैं, विशेष रूप से गरीबों की। हिसा से किसी का भला नहीं होता।”
उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। यह मेरी आप सब से विनती है कि सिर्फ शांति ही एक मंत्र होना चाहिए।”
गुजरात में मंगलवार को पटेल समुदाय द्वारा नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर 10 किलोमीटर लंबी क्रांती रैली निकाली गई थी। इस रैली के संयोजक हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना के बाद बुधवार को गुजरात में राज्यव्यापी बंद है।
पाटीदार अनमत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल को जीएमडीसी मैदान में मंगलवार देर शाम भूख हड़ताल के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
You must be logged in to post a comment Login