चेन्नई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हथकरघा इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आह्वान किया।(pm narendra modi hindi news ) यहां मद्रास विश्वविद्यालय में प्रथम हथकरघा दिवस के मौके पर मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कही उस बात का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने लोगों से खादी परिधान खरीदने के लिए कहा था।
मोदी ने कहा, “मैंने लोगों से खादी निर्मित एक चीज का इस्तेमाल करने के लिए कहा था..मुझे बताया गया कि उसके बाद से खादी की बिक्री 60 फीसदी बढ़ गई है।”
उन्होंने कहा, “हमें अब हथकरघा के लिए भी वैसा ही आह्वान करने की जरूरत है। क्या हम हमारे रोजमर्रा के जीवन में हथकरघा का उपयोग नहीं बढ़ा सकते।”
मोदी ने कहा, “मुझे बताया गया है कि कुल कपड़ा खपत में अभी 15 फीसदी हथकरघा निर्मित है, अगर इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया जाए, तो इससे बहुत बड़ा उछाल आएगा।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
You must be logged in to post a comment Login