नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता की 69वीं वर्षगांठ के मौके पर अपने भाषण में निम्नलिखित घोषणाएं कीं- – 18,500 गावों में अगले 1,000 दिनों के अंदर बिजली पहुंचाई जाएगी।
– सरकार मौजूदा 44 श्रम कानूनों को जनता की सुविधा के लिए चार कानूनों मे परिणत करेगी।(pm narendra modi news in hindi)
– 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी।
– कृषि मंत्रालय को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में परिणत किया जाएगा।
– युवा उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ पहल की जाएगी।
– वन रैंक वन पेंशन को सैद्धांतिक रूप से मंजूर कर लिया गया है, क्रियान्वयन के लिए हितधारकों के साथ मिल कर इस पर काम हो रहा है।
– प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 17 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।
– प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना से एलपीजी सब्सिडी के 15,000 करोड़ रुपये की राशि की बचत हुई है।
– राज्य सरकारों की मदद से सभी स्कूलों में शौचालय का वादा लगभग पूरा हो चुका है।
– राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई जांच के मामले 1,800 हो चुके हैं, जबकि इससे पहले सीबीआई के पास 800 मामले ही आए थे।
– 1.25 लाख बैंक शाखाएं कम से कम एक दलित या आदिवासी व्यवसायी और कम से कम एक महिला व्यवसायी को प्रोत्साहन देंगी।
– वर्ष 2022 तक देश में हर किसी के पास मकान और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं होंगी।
You must be logged in to post a comment Login