नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय भारत-प्रशांतद्वीप सहयोग शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करते हुए कहा कि वह इस सम्मेलन को लेकर काफी आशावान हैं। (pm narendra modi news in hindi) मोदी ने ट्वीट किया, “मैं एफआईपीआईसी सम्मेलन को लेकर काफी आशावान हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे प्रशांत महासागर के देशों से भारत का रिश्ता और मजबूत होगा।”
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए 14 नेताओं का स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया कि एफआईपीआईसी नेताओं से विदेश मंत्री ने कहा, “भौगोलिक रूप से आप भले ही हमसे दूर हों लेकिन हमारे दिलों में आपके लिए खास जगह है।”
सुषमा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हमारी चिंताएं समान हैं। उन्होंने कहा, “हम प्रशांत महासागर के देशों के साथ बौद्धिक, वित्तीय और तकनीकी संसाधनों, अनुभवों और दक्षताओं को साझा करते रहे हैं।”
You must be logged in to post a comment Login