पणजी| जम्मू एवं कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) राज्य में तात्कालिक खतरा नहीं है।(latest news) उन्होंने मीडिया से “एक या दो लोगों” द्वारा आईएस का झंडा फहराने की अनदेखी करने की अपील की।
निर्मल से आईएस के खतरे के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, “कोई तात्कालिक खतरा (आईएस का) नहीं है।”
निर्मल यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया को आईएस का झंडा फहराने जैसी हरकतों की अनदेखी करनी चाहिए क्योंकि इनका मकसद ही मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचना होता है।
उन्होंने कहा, “मुझे बताइये कि कितने लोग ऐसा करते हैं ? एक या दो। हजारों लोग प्रार्थना करने, नमाज पढ़ने आते हैं। पढ़कर अपने घरों को लौट जाते हैं और इन हजारों लोगों में से कोई दो तीन लोगों की जेब में यह झंडा होता है। वही इसे लहराने लगते हैं और मीडिया उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है। ”
उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि ये कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं। मैं बता रहा हूं आपको, सीमापार गोलीबारी और ऐसी ही हरकतों से पाकिस्तान ने आतंकवादियों को घुसाने की कई बार कोशिश की लेकिन एक-दो को छोड़कर असफल रहे।”
You must be logged in to post a comment Login