नई दिल्ली| कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने से वह दुखी हैं। (1993 Mumbai blasts case, ) थरूर ने ट्वीट किया, “इस बात से दुखी हूं कि हमारी सरकार ने एक इंसान को फांसी पर लटका दिया। राज्य प्रायोजित हत्याएं हमें हत्यारों के समकक्ष ला खड़ा करती हैं।”
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, “इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि मृत्युदंड समस्या के निवारक के रूप में काम करता है। यह सिर्फ और सिर्फ प्रतिकार है और सरकार की अयोग्यता को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा, “किसी इंसान को निर्मम तरीके से फांसी पर लटका दिए जाने से कभी कहीं किसी आतंकवादी हमले को नहीं रोका जा सका है।”
याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई।
You must be logged in to post a comment Login