नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता राम जेठमलानी ने सोमवार को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के लिए नई दिल्ली में आंदोलनरत पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला किया। (one rank one pension news) जेठमलानी ने कहा कि वह पूर्व सैनिकों का समर्थन करने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री पूर्व सैनिकों और राष्ट्र के दुश्मन हैं।
जेठमलानी ने कहा, “लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मैंने देश भर में घूम घूम कर कहा था कि मोदी ईश्वर की एक देन हैं। मुझे यह कहते हुए अब शर्म आती है कि मोदी ने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया और हर दिन के साथ मेरा यह विश्वास पक्का होता जा रहा है कि अपने वादे पूरे करने का उनका कोई इरादा नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं पहले ही उनसे (मोदी) कह चुका हूं कि उनके लिए प्रेम और सम्मान मेरे दिल से मिट चुका है।”
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील जेठमलानी ने लगे हाथ वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “वित्तमंत्री हमारे लिए भगवान का सबसे बड़ा शाप हैं। वह आप के दुश्मन हैं और इस देश के भी दुश्मन हैं।”
पूर्व सैनिक ओआरओपी के तत्काल क्रियान्वयन की मांग को लेकर करीब ढाई महीने से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। सोमवार उनके आंदोलन का 78वां दिन है।
You must be logged in to post a comment Login