शिलांग| पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह वायु सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली भेजा रहा है। (apj abdul kalam news) उनका सोमवार शाम यहां एक व्याख्यान के दौरान तबियत बिगड़ जाने के बाद निधन हो गया था।
कलाम के पार्थिव शरीर के साथ मेघालय के राज्यपाल वी. शन्मुघनाथन, गृह मंत्री रोशन वार्जरी, विधानसभा अध्यक्ष अबु ताहर मंडल और नागरिक रक्षा एवं होम गार्ड के महानिदेशक आर.के. शर्मा भी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शिलांग से उनका पार्थिव शरीर वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर ले जाया गया, जहां से इसे वायु सेना के विशेष विमान सी-130 से नई दिल्ली ले जाया जाना है।
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का सोमवार को रात 7.45 बजे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह शिलांग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को ‘लिवबल प्लैनट’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें बेतानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कलाम को शाम सात बजे अस्पताल लाया गया था।
अस्पताल की चिकित्सक ए.एम. खरबामन ने एक बयान में कहा, “उन्हें आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया। जिस वक्त उन्हें यहां लाया गया था, उनकी सांस नहीं चल रही थी, धड़कन भी नहीं थी और रक्तचाप मापने की स्थिति में नहीं था।”
उन्होंने बताया कि कलाम को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
इस बीच, मेघालय की सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में मंगलवार को राज्य में अवकाश की घोषणा की है।
You must be logged in to post a comment Login