नई दिल्ली| लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। (pm narendra modi news in hindi) महाजन ने दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के अनुकूलन कार्यक्रम में कहा, “प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को ही संतुलन बनाकर चलना होगा।”
केजरीवाल लगातार कहते रहे हैं कि मोदी दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।
महाजन ने आम आदमी पार्टी के इसी तेवर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पार्टी को धरने-प्रदर्शन से बचना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “अभी तक ठीक था कि आप लोग प्रदर्शन करते थे। लेकिन चौराहे पर दिए गए भाषण और विधानसभा में कही गई बातों में फर्क होता है।”
You must be logged in to post a comment Login