नई दिल्ली| कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने मोबाइल निर्माता कंपनी एम टेक इन्फॉर्मेटिक्स को ‘वर्ष का ऊभरता ब्रांड’ के रूप में छठे राजीव गांधी उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। (rajiv gandhi excellence award 2015) नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में गुरुवार को आयोजित समारोह में ‘वर्ष का ऊभरता ब्रांड’ के रूप में राज बब्बर ने एम टेक के प्रबंध निदेशक विवेक अग्रवाल को पुरस्कार से सम्मानित किया।
बालिकाओं के पोषण पर आधारित एनजीओ ‘पहचान’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुरस्कार ग्रहण करते समय विवेक अग्रवाल ने कहा, “हम नवप्रवर्तन करके कुछ अलग करते रहेंगे। मेक इन इंडिया के मार्ग पर चलते हुए, एम टेक हिमाचल प्रदेश की ढलानों में अपनी दूसरी विनिर्माणकारी इकाई के साथ-साथ बाजार में अपनी जड़ों को फैलाना चाहता है।”
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी उत्कृष्टता पुरस्कार उन स्वदेशी उभरती ब्रांडों को सम्मानित करने की एक बड़ी पहल है जो देश के किसी कोने में उड़ान भरने की तैयारी का इंतजार कर रहे हैं। हम सफलता के लिए रचनात्मक काट, साहसिक दृष्टि और भावनात्मक दृढ़ संकल्प के साथ आगामी-पीढ़ी का ब्रांड हैं।
सन 2010 में स्थापित एम-टेक इन्फॉर्मेटिक प्रा.लि. का सम्पूर्ण भारत में विक्रय और सेवा चैनल का नेटवर्क है। एम-टेक ने पश्चिमी भारत मुख्य रूप से पश्चिमी बंगाल से विक्रय प्रचालन की शुरूआत की और धीरे-धीरे भारत के दूसरे राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जम्मू, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में विस्तार किया है। 4 वर्ष की अवधि में, एम-टेक का 100 करोड़ रुपए का टर्नओवर (वित्तीय वर्ष 2014-15) है।
You must be logged in to post a comment Login