नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य में कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरकर नदी में गिर जाने पर दुख जताया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। (train accident in madhya pradesh) मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, “मध्य प्रदेश में दो रेल दुर्घटनाएं बेहद दुखद हैं। लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने लिखा, “मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। अधिकारी आम लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।”
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार देर रात कामायनी और जनता एक्सप्रेस रेलगड़ियों के छह डिब्बे पटरी से उतरकर काली माचक नदी में गिर गए। इस हादसे में अब तक 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।
You must be logged in to post a comment Login