नई दिल्ली| ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ भारत के एक दिनी दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। जरीफ गुरुवार शाम यहां पहुंचेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सात रेसकोर्स स्थित आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे।(new delhi hindi news)
इसके बाद वह परिवहन भवन में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक करेंगे। वे हैदराबाद हाउस में सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिलेंगे।
वे रात दो बजे प्रस्थान कर जाएंगे।
विश्व शक्तियों तथा ईरान के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौते के बाद जरीफ भारत दौरे पर आ रहे हैं। ईरान के परमाणु समझौते के बारे में सूचित करने के लिए उन्होंने क्षेत्र का दौरा शुरू किया है। इस्लामाबाद से पहले उन्होंने दमिश्क, सीरिया तथा लेबनान का दौरा किया।
मोदी तथा सुषमा के साथ वार्ता के दौरान ईरानी तेल का भारत में आयात बढ़ाने तथा व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की संभावना है।
ईरान के तेल का भारत एक प्रमुख आयातक देश है। लगभग दो साल पहले अमेरिका द्वारा तेहरान पर प्रतिबंध लगाने के पहले ईरान भारत को कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश था।
ईरान के चबहार बंदरगाह पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि इसे भारत अपग्रेड कर रहा है। गडकरी ने इस साल की शुरुआत में तेहरान का दौरा किया था, जिस दौरान दोनों पक्षों ने चबहार बंदरगाह को लेकर एक समझौता किया था, जिससे भारत की पहुंच अफगानिस्तान तथा मध्य एशिया तक बनेगी।
समाचार रपटों के मुताबिक, इस्लामाबाद में जरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा विदेश सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की।
You must be logged in to post a comment Login