नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) को काम नहीं करने दे रहे हैं।(aam aadmi party hindi news) केजरीवाल ने राजधानी के बुराड़ी इलाके में कहा, “या तो हमें (आम आदमी पार्टी सरकार को) काम करने दीजिए या आप खुद (मोदी) कीजिए। अगर आप चाहते हैं तो हमारी एसीबी को ले लीजिए लेकिन कम से कम कुछ कीजिए तो।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमारी सरकार बनने के तीन महीने के अंदर राजधानी से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। लेकिन, 8 जून को नरेंद्र मोदी ने अर्ध सैनिक बल भेजकर हमारी एसीबी पर कब्जा कर लिया।”
केजरीवाल ने मोदी के “न खाऊंगा न खाने दूंगा” के नारे को आधार बनाकर कहा कि केंद्र सरकार का नया नारा है-“न काम करूंगा न करने दूंगा।”
केजरीवाल ने बुराड़ी के 200 बेड के अस्पताल को 600 बेड वाला अस्पताल बनाने के मौके पर ये बातें कहीं।
केजरीवाल ने कहा, “हम अपने वादे पूरे करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। उधर भाजपा हमसे बदला ही लेने में लगी हुई है। हर महीन वे लोग (भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस) हमारे किसी न किसी विधायक को पकड़ लेते हैं। उन्होंने पूरी दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायकों को पकड़ने में लगा दिया है। उनके पास महिलाओं की सुरक्षा के लिए समय नहीं है।”
You must be logged in to post a comment Login