नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असली आम आदमी करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है और पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड जबरदस्त होगा।(home minister rajnath singh news) राजनाथ ने एक पुस्तक विमोचन समारोह के मौके पर यहां कहा, “नरेंद्र मोदी के अंदर एक असली आम आदमी है और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके अनुभव से मैं यह कह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड भी जबरदस्त होगा।”
राजनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के साथ मोदी लिखित पुस्तक ‘ज्योतिपुंज’, ‘सोशल हार्मोनी’ तथा ‘साक्षीभव’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर ‘मोदी : कॉमन मैन्स पीएम’ के नाम से मोदी की जीवनी का भी लोकार्पण किया गया।
राजनाथ ने कहा, “हमें जीवन में सामाजिक समरसता के लिए पुस्तक पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्रत्येक भारतीय के डीएनए में है। केवल वही नहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के डीएनए में भी सामाजिक समरसता है।”
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा का नेतृत्व किया और चुनाव लड़ा, तो भाजपा को लोकसभा की 182 सीटें मिली और जब मोदी ने भाजपा का नेतृत्व किया तो साल 2014 के आम चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला।
राजनाथ ने कहा, “सामाजिक समरसता तथा शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का डीएनए ही था, जिसके कारण हमने गठबंधन सरकार चलाने का फैसला लिया। इसलिए हमारे डीएनए पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। यह हमारी प्रतिबद्धता है न कि मजबूरी।”
भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी लिखित पुस्तक देश के युवाओं को प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा, “मोदी जी का जीवन एक खुली किताब है और उनपर कोई उंगली नहीं उठा सकता। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कल्याणकारी राज्य की धारणा की शुरुआत की और उसका अभी भी पालन कर रहे हैं।”
You must be logged in to post a comment Login