नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को यहां कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत सिर्फ आतंकवाद पर केंद्रित होनी चाहिए।
सुषमा ने उफा में जारी हुए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के एनएसए के बीच सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत होनी है।(NSA talks hindi news)
सुषमा ने कहा, “उफा की भावना को ध्यान में रखते हुए बातचीत में हुर्रियत को तीसरा पक्ष मत बनाइए, और बातचीत के विषय को आतंकवाद के अलावा विस्तार मत दीजिए।”
विदेश मंत्री ने कहा, “आइए और आतंकवाद पर बातचीत कीजिए, आपका स्वागत है।”
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज 23-24 अगस्त को बातचीत के लिए भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने वाले हैं।
सुषमा ने कहा कि रूस के उफा में बनी सहमति के आधार पर बातचीत सिर्फ आतंकवाद पर होगी, कश्मीर पर नहीं।
You must be logged in to post a comment Login