यंगून| म्यांमार में आई भीषण बाढ़ में 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1,14,845 लोग प्रभावित हुए हैं। (latest news) यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सामाजिक कल्याण, राहत तथा पुनर्वास विभाग ने बताया कि जुलाई में आई भारी बारिश के कारण बाढ़ आई है, जिससे 12 क्षेत्रों तथा राज्यों की 42 बस्तियों के लोग प्रभावित हुए हैं तथा मकान, खेत, रेलवे लाइन, पुल तथा सड़क क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कायिन तथा मॉन राज्य के साथ-साथ बागो क्षेत्र में 31 राहत केंद्र खुल गए हैं।
सरकार की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, चीन और राखिन राज्य तथा सागाइंग तथा मागवे क्षेत्र आपदा प्रभावित इलाके घोषित किए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, म्यांमार की पांच नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जिससे अगले दो दिनों तक बाढ़ का खतरा मौजूद रहने की संभावना है।
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने राहत कार्य में मदद दी है।
You must be logged in to post a comment Login