नई दिल्ली| कांग्रेस ने लोकसभा से अपने 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी रखा। (congress party hindi news) राहुल ने केंद्र सरकार पर ‘संसद में विपक्ष की आवाज दबाने’ का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने विरोधस्वरूप अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।
राहुल ने संवाददाताओं से कहा, “संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।”
कांग्रेस सदस्यों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ललित मोदी प्रकरण और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में कार्रवाई न करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा।
सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे सदस्यों ने कहा कि वे अपने साथियों के निलंबन के खिलाफ तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक घोटाले में संलिप्त शीर्ष भाजपा नेता इस्तीफा नहीं दे देते।
जनता दल (युनाइटेड) के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई इसके अध्यक्ष शरद यादव ने की और इसमें के.सी. त्यागी भी शामिल हुए।
जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कांग्रेस के सांसदों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “अध्यक्ष के फैसले ने सरकार और विपक्ष के बीच तनाव पैदा कर दिया है।”
लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को ‘जानबूझ कर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने’ और बार-बार आग्रह करने के बावजूद सदन की कार्यवाही न चलने देने की वजह से कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया था।
You must be logged in to post a comment Login