बेंगलुरू| कर्नाटक की राजधानी में बेंगलुरू में प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क ऑक्सी ने ‘स्वस्थ भारत’ अभियान के तहत आंखों की मुक्त जांच शुरू की है।(oxy free eye check up news) ऑक्सी के संस्थापक पंकज गुप्ता ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा,”आंखों की मुक्त जांच, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रति समर्पित है, और इस सुविधा का लाभ घर पर या शहर में स्थित हमारे केंद्र पर उठाया जा सकता है।”
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्था अबतक देश के 200 शहरों में 1.20 करोड़ लोगों की आखों की जांच नि:शुल्क शिवरों के माध्यम से कर चुकी है।
गुप्ता ने कहा, “किसी को आंखों की जांच करानी है तो वह किसी भी समय हमारे नंबर (0-99990-00102) पर डायल कर नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठा सकता है।”
पूर्व राष्ट्रपति कलाम नेत्रदान के पक्षधर थे। उनका हाल ही में मेघालय के शिलांग में 27 जुलाई को निधन हो गया था। इस नेटवर्क की पहल सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल को किफायती बनाना है।
देशभर में इस नेटकर्व से एक लाख चिकित्सा केंद्र जुड़े हुए हैं। ऑक्सी ने टैक्सी सेवा प्रदाता उबेर के ग्राहकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच मुहैया कराने के लिए उसके साथ गठजोड़ किया है।
You must be logged in to post a comment Login