नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द करने का पाकिस्तान का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।(home minsiter rajnath singh hindi news) उन्होंने कहा कि भारत चाहता था कि अच्छे द्विपक्षीय रिश्ते के लिए यह बातचीत हो। राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने वार्ता रद्द कर दी। भारत वार्ता चाहता था।”
गृहमंत्री ने कहा कि एनएसए स्तर की बातचीत में कश्मीर कभी मुद्दा था ही नहीं।
उन्होंने कहा, “यह एजेंडा पहले क्यों नहीं तय कर लिया? यह (कश्मीर) तो मुद्दा कभी था नहीं।”
उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहता है।
पाकिस्तान ने शनिवार को यह कहते हुए वार्ता रद्द कर दी थी कि भारत की शर्तो पर होने वाली बातचीत निर्थक साबित होगी।
जवाब में भारत ने कहा था, “पाकिस्तान का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने कोई शर्त नहीं रखी थी। हमने सिर्फ यह कहा था कि पाकिस्तान उफा और शिमला समझौतों का लिहाज करे।”
You must be logged in to post a comment Login