नई दिल्ली| पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के सम्मान में मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई। (apj abdul kalam latest news) कलाम का सोमवार को मेघालय में निधन हो गया था। लोकसभा की बैठक मंगलवार सुबह जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कलाम के नाम शोक संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि कलाम देश के असली रत्न थे और एक मेधावी राजनेता थे।
इसके बाद सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने खड़े होकर कलाम के सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा और अध्यक्ष ने दो दिनों के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा भी सदन में मौजूद थे।
राज्यसभा को भी दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने प्रारंभ में राज्यसभा को सिर्फ मंगलवार के लिए ही स्थगित किया था, लेकिन बाद में हुई एक बैठक में 29 जुलाई को भी सदन को स्थगित करने का फैसला किया गया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “सभापति के साथ सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक में यह फैसला किया गया कि पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की अंत्येष्टि में संसद सदस्यों के भाग लेने की वजह से बुधवार को भी सदन की कार्यवाही नहीं होगी।”
राज्यसभा के सभापति अंसारी ने कहा, “देश ने एक सच्चा सपूत खो दिया है। प्रौद्योगिकी पुरुष, एक शिक्षक और एक नेता के रूप में उनके योगदान के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा।”
उन्होंने कहा कि कलाम देश के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों के मार्गदर्शक थे और उनके प्रयासों से देश इन क्षेत्रों में अग्रणी बना है। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
अब दोनों ही सदनों की अगली बैठक 30 जुलाई को होगी।
You must be logged in to post a comment Login