नई दिल्ली| कांग्रेस ने पंजाब के दीनानगर में आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा करते हुए इसे खुफिया नाकामी का नतीजा बताया और पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। (punjab hindi news) राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, “भारतीय सुरक्षाबल 30 वर्षो से अधिक समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से सक्षमता से मुकाबला कर रहे हैं और उसके द्वारा पैदा की गई इस बुराई से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।”
पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सोमवार सुबह चार आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद एक पुलिस थाने में छिप गए थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया था।
एक बयान में आजाद ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए पंजाब के पुलिसकर्मियों व नागरिकों के मारे जाने पर संवेदना जताई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को अस्थिर करने तथा क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अनगिनत प्रयासों का भारत ने बहादुरी से सामना किया, लेकिन ऐसी कायराना हरकतों से निपटने दौरान उसने काफी लचीला रवैया भी अपनाया।
आजाद ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं, क्षेत्रीय एकता के खतरों तथा नागरिकों को होने वाले किसी भी प्रकार के जोखिम से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आतंकवादी हमला खुफिया नाकामी का परिणाम है।
आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आतंकवादी हमला न केवल सीमा पर सुरक्षा में चूक, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जून में रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या आश्वासन दिया था, सरकार इसका खुलासा करे।
उन्होंने कहा, “किन आश्वासनों व समझ के आधार पर प्रधानमंत्री ने रूस में बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया था।”
उधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अमृतसर से कांग्रेस सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमला गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि हाल के दिनों में इस तरह का यह पहला हमला है।
शांति बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार को सहयोग की पेशकश करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस हमले की साजिश और इसका समर्थन करने वाले लोग सीमा पार के हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमले का तरीका पहले की ही तरह है, जब आतंकवादी सीमा पर घुसपैठ कर भारत आते हैं और जम्मू एवं कश्मीर के सांबा तथा कठुआ में पुलिस थाने पर हमला करते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमने एक बेहद अंधेरा दशक झेला है, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते।
You must be logged in to post a comment Login