नई दिल्ली| राज्यसभा ने पंजाब के दीनानगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की गुरुवार को निंदा की और हमले में मारे गए लोगों तथा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। (punjab hindi news) सभापति एम.हामिद अंसारी ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा, “पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में 27 जुलाई, 2015 को आतंकवादी हमले में चार सुरक्षाकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई और छह सुरक्षाकर्मी सहित 16 लोग घायल हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “हमला दुखद है और इस अर्थहीन हिंसा में लोगों का मरना वस्तुत: त्रासदीपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे भरोसा है कि पूरा सदन मेरे साथ मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करेगा और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करेगा।”
सभापति ने कहा, “सदन आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और ऐसे कृत्यों का दृढ़ता के साथ सामना करने के अपने संकल्प को दोहराता है।”
सदन के सदस्यों ने मृतकों एवं शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।
गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में पुलिस अधीक्षक सहित चार सुरक्षाकर्मियों और तीन आम नागरिकों की जान चली गई। करीब 11 घंटे तक चले अभियान में सभी तीन आतंकवादी मारे गए।
You must be logged in to post a comment Login