नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के आतंकवादी हमले पर बयान देने के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर सुचारू रूप से चली। (bjp hindi news) लेकिन बाद में विपक्ष के हंगामे के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सदस्यों द्वारा पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को सहयोग करने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों के लगातार हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
राजनाथ ने राज्यसभा में बुधवार के उधमपुर आतंकवादी हमले पर बयान दिया। इस हमले में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली है।
गृह मंत्री के बयान के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ललित मोदी एवं मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले पर जवाब देने की मांग की।
राज्यसभा की कार्यवाही सर्वप्रथम सुबह 11 बजे शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने सभापति एम. हामिद अंसारी की आसंदी के करीब नारेबाजी शुरू कर दी, जिसे देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
You must be logged in to post a comment Login