नई दिल्ली| दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की सुंदर महिलाओं वाली टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस दोनों ने कड़ी आलोचना की है। (aam aadmi party news in hindi) भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है।
गुप्ता ने कहा, “उनकी यह टिप्पणी दर्शाती है कि महिलाओं के बारे में उनकी सोच कैसी है। उन्होंने यह टिप्पणी मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) की मौजूदगी में की, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें नहीं रोका।”
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी सोमनाथ के बयान को अपमानजनक करार दिया।
उन्होंने कहा, “यह बयान बिल्कुल घृणित व महिलाओं के प्रति अपमानजनक है, लेकिन इसमें आश्चर्यवाली कोई बात नहीं, क्योंकि यह एक ऐसे व्यक्ति की तरफ से आई है, जिन्होंने कानून मंत्री रहते कानून का उल्लंघन किया।”
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ भारती ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में कहा था कि दिल्ली पुलिस अगर प्रदेश सरकार के अधीन आ जाए, तो सुंदर महिलाएं भी बेफिक्र होकर रात में घूम सकती हैं।
भारती ने कहा, “मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि अगर दिल्ली सरकार को पूरी स्वतंत्रता दी जाए, तो गहनों से लदी सुंदर महिलाएं भी आधी रात में बिना किसी भय के कहीं भी जा सकेगी।”
इसी बीच, सोमनाथ भारती से अलग रह रहीं उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने भी इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की।
उन्होंने कहा, “मैं दिखने में सुंदर नहीं हूं, हो सकता है कि इसीलिए उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। उन्हें मेरी नहीं केवल सुंदर महिलाओं की सुरक्षा की फिक्र है।”
You must be logged in to post a comment Login