नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मिस्र और जर्मनी के दौरे पर रविवार को रवाना हो गईं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “एक सभ्यतामूलक संपर्क को ताजा करने के लिए सुषमा स्वराज मिस्र के अपने पहले दौरे पर रवाना हो गईं, जहां से वह जर्मनी जाएंगी।”(foreign minister sushma swaraj hindi news)
मिस्र के विदेशमंत्री समेह हसन शौकरी के आमंत्रण पर सुषमा 24-25 अगस्त को मिस्र के आधिकारिक दौरे पर रहेंगी।
इस दौरान वह राष्ट्रपति अब्दल फतह अल सीसी से मुलाकात करेंगी, अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी और अरब लीग के महासचिव नबील अलअराबी से मुलाकात करेंगी।
काहिरा के डिप्लोमेटिक क्लब में सुषमा एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाली हैं, जिसका आयोजन मिस्र की विदेश मामलों की परिषद ने किया है।
भारत और मिस्र के संबंध पारंपरिक रूप से बेहद नजदीकी और दोस्ताना हैं।
सुषमा का काहिरा दौरा द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और मिस्र के नेताओं के साथ आपसी हित के कई मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का एक मौका प्रदान करेगा।
You must be logged in to post a comment Login