नई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से रुपये स्वीकारे थे।(rahul gandhi congress party news) राहुल ने संसद के बाहर कहा, “जब भी लूट-खसोट या चोरी होती है, आर्थिक हस्तांतरण होता है। यहां भी आर्थिक हस्तांतरण हुआ है। सुषमा के परिवार ने ललित मोदी से रुपये स्वीकारे हैं। उन्हें देश को बताना चाहिए कि ललित मोदी ने खुद को जेल से बाहर रखने के लिए उनके परिवार को कितने रुपये दिए।”
सुषमा ने गुरुवार को लोकसभा में कहा था कि उन्होंने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज जारी करने के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की थी। उन्होंने इस संबंध में स्वयं पर लगे आरोपों को ‘गलत और बेबुनियाद’ बताया था।
सुषमा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सवाल किए थे कि अगर वह उनकी जगह होती, तो क्या करतीं?
राहुल ने कहा, “मैं सोनिया गांधी का पुत्र होने के नाते कह सकता हूं कि वह ऐसा नहीं करतीं। जब भी कोई चोरी होती है, तो चोर पूरी गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश करता है। इस मामले में सुषमा ने पूरी गोपनीयता बरती। मंत्रालय में सुषमा के अलावा दूसरा कोई इस निर्णय के बारे में नहीं जानता था।”
You must be logged in to post a comment Login