नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि सीमा पार से किसी भी आतंकवादी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। (rajnath singh hindi news) पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में 27 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले पर राज्यसभा में एक बयान देते हुए उन्होंने कहा, “भारत की एकता व अखंडता पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सीमा पार से हो रही आतंकवाद की सभी गतिविधियों को रोकने के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं।”
गृहमंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी बारिश तथा उफने नाले का लाभ उठाकर तीन आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब हो गए।
विपक्ष द्वारा सरकार विरोधी नारेबाजी और हंगामे के बीच राजनाथ ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास से बरामद जीपीएस प्रणाली से जानकारियांजुटाई जा रही हैं। एक नाइट विजन कैमरा भी बरामद हुआ है।
राजनाथ ने कहा कि सीमा पर भारी बारिश तथा उफने नदी नालों का फायदा उठाकर कुछ आतंकवादी घुसपैठ में सफल हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूरी तरह मुस्तैद है।
You must be logged in to post a comment Login