नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेना के प्रमुख इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर लेने पहुंचेंगे। (abdul kalam narendra modi) कलाम का पार्थिव शरीर लेकर वायु सेना का विशेष विमान मंगलवार दोपहर 12.30 बजे यहां पहुंचेगा।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने बताया, “कलाम का पार्थिव शरीर ताबूत में पालम लाया जाएगा। यहां से एक विशेष बग्घी में इसे उनके आवास पर ले जाया जाएगा।”
कलाम के आवास 10-राजाजी मार्ग पर लोग अपराह्न् तीन बजे तक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे पाएंगे।
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का सोमवार देर शाम 7.45 बजे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह शिलांग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को ‘लिवबल प्लैनट’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें बेतानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
You must be logged in to post a comment Login