चेन्नई| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता आत्मनिर्भरता की नींव है और उनकी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि अगले महीने राज्य में आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशकों के सम्मेलन में राज्य को 1,00,000 करोड़ का निवेश मिल सकता है। (tamil nadu news)
जयललिता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद कहा, “आर्थिक स्वतंत्रता हर प्रकार की आजादी और आत्मनिर्भरता की नींव है। पिछले चार सालों से सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।”
जयललिता ने अपने संबोधन में शिक्षा एवं दूसरे क्षेत्रों में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों के लिए मासिक पेंशन की राशि बढ़ाए जाने की भी घोषणा की।
उन्होंने इस अवसर पर वैज्ञानिक वालारमथी को ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया।
दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक अब्दुल कलाम की स्मृति में इसी साल यह सम्मान शुरू किया गया है।
You must be logged in to post a comment Login