नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को नवरोज(पारसी नव वर्ष) के पूर्व मौके पर लोगों को बधाई दी है। (parsi new year 2015) राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा, “नवरोज के पावन अवसर पर अपने सभी पारसी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं और बधाइयां।”
उन्होंने कहा कि भारत के पारसी समुदाय ने पिछले कई वर्षों में देश को काफी समृद्ध बनाया है और इसकी समृद्धि और कल्याण में काफी योगदान दिया है।
राष्ट्रपति ने कहा, “नवरोज एक नई शुरुआत का प्रतीक है। यह उत्सव सभी के लिए आशा और समृद्धि लाए और हमें हर ओर सोहार्द्र और सद्धभावना का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित करे।
You must be logged in to post a comment Login