नोएडा: नोएडा में एक दुखद घटना में एक व्यक्ति और उसकी बीवी ने 7 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है आगे की जांच जारी है।
कैसे हुई घटना
सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-59 में स्थित बी-25 की है। यहाँ एक रहने वाले चौकीदार राकेश प्रजापति और उसकी बीवी कंचन ने साथ कूदकर आत्महत्या करली, जिस बिल्डिंग में वो रह रहे थे वो काफी समय से बंद पड़ी थी। राकेश प्रजापति मूलरूप से दिल्ली के चंद बाग में स्थित गली नंबर-17 में रहता था।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की तफ्तीश और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Discussion about this post