अब हर घंटे निरीक्षण कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा के मद्देनजर वॉच टॉवर और ड्रोन से शुरू हो गई निगरानी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांवड़ मार्ग और मेरठ-दिल्ली मार्ग पर अब सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों की गूंज सुनाई देने लगी है। कांवड़ियों के अलग-अलग दल अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं। साथ ही जगह-जगह शुरू हो गए शिविरों और कावंड़ियों के लिए बनाए गए विश्राम ग्रहों में भी भोले बाबा के भक्त नजर आने लगे हैं। तो पुलिस- प्रशासन के अधिकारी हर एक घंटे में अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं । खुद एसएसपी मुनिराज, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अपने संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को अलग-अलग इलाके का निरीक्षण करवा कर कांवड़ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
बीच-बीच में हो रही बारिश और सुहाना मौसम शिव भक्तों की रफ्तार को बढ़ा रहा है। शिवरात्रि महापर्व पर जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर लौटने वाले शिव भक्तों की भीड़ अभी आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। साथ ही डाक कांवड़ का जोर भी नजर आएगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर में शिवरात्रि से पूर्व सोमवार के चलते यहां पर भी व्यवस्थाओं को और पुख्ता व दर्शनों के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। यहां कैमरों से पूरी निगरानी शुरु हो गई है। मार्गाें पर जाम नहीं लगे इसको लेकर सड़कों पर अब ट्रैफिक बंद कर दिया गया है और जगह-जगह पुलिस-प्रशासन और सिविल डिफेंस के जरिए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा और उनकी सेवा की जा रही है। हर ओर अब शिव शंभू की गूंज व जयघोष शुरु हो चुका है। तिंरगों से लेकर भगवा रंग से मार्ग दूर से ही सुंदर नजर आ रहे हैं।
भक्ति में न बाल
कांवड़िये पीछे न बुजुर्ग
कांवड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ के भक्तों में जो जोश है ,उसमें ना तो बाल कांवड़िए पीछे हैं और ना ही बुजुर्ग। गंगाजल से लैस शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें बाल कांवड़ियां भी आगे हैं। दिल्ली के केशव हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे हैं। उनकी उम्र महज 12 साल है, लेकिन वह कई सालों से लगातार कांवड़ लाने का काम कर रहे हैं। वहीं हरियाणा के सोनीपत निवासी कांवड़िये गुरु वचन कि भले दाढ़ी और बाल सफेद हो गए हो लेकिन वह भी बीते कई सालों से कांवड़ ला रहे हैं और इस बार भी गंगाजल हरिद्वार से लेकर अपने गृह जनपद की ओर उनके कदम बढ़ा रहे हैं। कांवड़ लेकर लौटने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी नजर आ रही है। वहीं अब कांवड़ मार्ग पर विशाल कांवड़ नजर आने लगी हैं। साथ ही आधुनिक और लाइटिंग वाली कांवड़ भी मार्ग से निकलने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
पैरों में पढ़ रहे हैं छाले पर
नहीं थम रहे कदम
कांवड़ लेकर लौट रहे शुभ भक्तों पर भगवान भोलेनाथ का जुनून देखते ही बनता है सड़कों पर वह धूप बारिश और उमस भरी गर्मी के बावजूद भी लंबा सफर तय कर रहे हैं भले ही उनके पैरों में छाले पड़ रहे हो लेकिन उनके कदम अपनी मंजिल की ओर बढ़ने से रोक नहीं रहे हैं जगह-जगह उनकी सेवा के लिए पंडाल और शिविर लगाए गए हैं जहां शिवभक्त रुक कर आराम करते हैं और खुद को दोबारा से ऊर्जा से भरने के बाद अपनी मंजिल की ओर रवाना हो जा रहे हैं।
भोले के भक्तों के लिए जुट गई है अधिकारियों की फौज
(करंट क्राइम)। गंगा जल व कांवड़ लेकर लौट रहे शिव भक्तों को मार्ग पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनको कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाकर उनको मार्ग बताने और उनकी देखरेख करने का सिलसिला तेज हो गया है। शुक्रवार की देर रात डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। विभिन्न कांवड़ शिविरों, पंडाल भी देखे गए। यहां सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ियों के ठहरने, उपचार, पानी- बिजली की व्यवस्था पर भी फोकस किया गया। तो वहीं शनिवार की रात एसएसपी मुनिराज और एसपी देहात ईरज राजा ने शिव भक्तों को भोजन परोसा। उधर एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के साथ मेरठ रोड तिराहे पर स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां लगाए गए सभी कैमरों पर नजर डाली और कांवड़ मार्ग पर सतर्कता निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यहां अंडर ट्रेनी सीओ वर्तिका सिंह को तैनात किया गया है। साथ ही अलग-अलग जगह पर अधिकारियों को चिन्हित किया गया है कि वह नजर रखें। एसएसपी के द्वारा एलटी तिराहा, थाना टीला मोड़, कवि नगर, मधुबन बापूधाम इलाके में भी निरीक्षण किया गया। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी विपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी सहित पुलिस अधिकारियों में एसपी देहात डा. ईरज राजा, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा, सीओ साहिबाबाद अभिजीत विजय शंकर, सीओ कवि नगर अवनीश कुमार, सीओ सिहानी गेट आलोक दुबे, सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह, सीओ मोदीनगर सुनील, सीओ लोनी रजनीश, सीओ मुरादनगर- मसूरी एएसपी आकाश पटेल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित पुलिस की अलग-अलग टीमें कांवड़ सेवा में अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं। सभी अधिकारी अपने इलाकों में अधिकत्म ड्यूटी दे रहे हैं।
Discussion about this post