साइकिलों पर सवार रहेंगे गाजियाबाद पुलिस के जवान
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। पुलिस इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान 20 पुलिसकर्मियों की साइकिल स्क्वायड भी तैनात करेगी। जिसमें एक टीम में दो पुलिसकर्मी होंगे और इनके पास वायरलेस सेट, कंट्रोल रूम, मॉनिटरिंग और कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा रहेगा। इन टीमों को 90 किलोमीटर के गाजियाबाद मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा। साथ ही यह मेरठ रोड, गंग नहर, पाइप लाइन और दिल्ली बॉर्डर तक निगरानी रखने का काम करेंगे। एसपी देहात और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की कमान संभालने वाले आईपीएस अधिकारी डा. ईरज राजा ने बताया है कि इन पुलिसकर्मियों का सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्शन रहेगा और यह हर छोटी बड़ी सूचना से उसको अवगत कराएंगे। इस दौरान यह है पुलिस की पीआरवी और यूआईटी टीमों से भी कोआर्डिनेशन रखेंगे ताकि कहीं पर भी किसी भी आपात स्थिति में पहुंच सकें और स्थिति नियंत्रण में की जा सके। साइकिल टीमों को कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने और डाक कांवड़ियों के आने जाने के दौरान सड़कों पर उतारा जाएगा।
20 टीमों में रहेंगे 40 पुलिसकर्मी
एसपी देहात डा. ईरज राजा ने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान साइकिल स्क्वायड 20 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 40 पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों की सुरक्षा यातायात संचालन और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर स्थिति नियंत्रण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पुलिसकर्मी वायरलेस से लैस रहेंग। साथ ही कंट्रोल रूम से भी इनका सीधा संपर्क रहेगा ताकि सभी सूचनाओं को पहुंचाते रहें। उन्होंने बताया है कि डाक कांवड़ संचालन शुरू होने और उनके लौटने के समय अधिक निगरानी रखेंगे। यह साइकिल से ही पेट्रोलिंग करेंगे और इनको एक एक कांवड़िये की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post