Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में जल्दी ही देश की पहली रैपिड रेल शुरू होने वाली है। दिल्ली से मेरठ चलने वाली ये रैपिड रेल लगभग 82 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ये कुल दुरी को 45 मिनट में पूरा करेगी। रैपिड रेल का कार्य आखिरी चरण में है और जल्द ही दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से सेवा प्रारम्भ हो जाएगी।
इसी बीच दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल की पहली झलक सामने आ गयी है। जो सारी सुविधाओं से लेस है और पर्याप्त स्पेस भी है। इस रैपिड रेल के कोच बनकर तैयार है जिस में इसके पूरे ढाँचे को देखा जा सकता है।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन (सारे काले खां) से मेरठ की 82 किलोमीटर की दुरी लगभग 45 मिनट में पूरा करेगी।
रैपिड रेल के कोचों में आरामदायक कुर्सियां दी गयी है। इन कुर्सियों के अलावा कोच में यात्रा करने के लिए पर्याप्त जगह है।
रैपिड रेल के निर्माण और संचालन के लिए केंद्र सरकार के साथ यूपी सरकार ने भी बजट दिया है। यूपी सरकार ने रैपिड रेल के संचालन के लिए 1306 करोड़ रूपये का बजट सेंशन किया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए हैंडल और खड़े रहने की पर्याप्त व्यवस्था है।
ये रैपिड रेल काले खां स्टेशन से शुरू होगी और अगला स्टेशन न्यू अशोक नगर होगा। इस तरह कई स्टेशनो से होते हुए ये मेरठ पहुंचेगी।