ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली एनसीआर में नाइटलाइफ़ का मज़ा लेने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विश्व प्रसिद्ध सनबर्न नाइट क्लब अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साया ग्रुप के प्रोजेक्ट साउथएक्स में अपना पहला नाइट क्लब खोलने जा रहा है। यह क्लब गोवा के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन करता है।
साया ग्रुप के चेयरमैन और एमडी विकास भसीन ने बताया कि साउथएक्स में 5000 वर्ग फीट क्षेत्र में यह सनबर्न नाइट क्लब बनेगा। यह क्लब न केवल अंतरराष्ट्रीय डीजे और सिग्नेचर सनबर्न थीम वाले इवेंट्स आयोजित करेगा, बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नाइटलाइफ़ को एक नए स्तर पर ले जाएगा। सनबर्न फेस्टिवल का अनुभव और लग्जरी से भरपूर जीवनशैली यहाँ आने वालों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी।