Ghaziabad News : ग़ाज़ियाबाद में वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में मामूली कहासुनी के बाद दो लोगों ने ढाबा चलाने वाले एक युवक की हत्या कर दी। बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी और पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रास्ते में मामूली विवाद पर बुरी तरह मारा पीटा
रिपोर्ट के अनुसार, लाल कुआं क्षेत्र में विनय नाम का युवक अपने पिता के साथ वेब सिटी इलाके में ढाबा चलाता था। विनय सोमवार की रात अपने दो साथियों के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते में दो अज्ञात युवकों से उसकी किसी बात पर बहस हो गयी। लेकिन वो युवक बहस तक ही नहीं रुके उसको बाद में मारना पीटना शुरू कर दिया। अज्ञात युवकों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने से विनय वहीं बेहोश हो गया। उसके दोस्तों ने विनय को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ढाबा संचालक की हत्या के बाद थाना वेब सिटी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हत्यारो की पहचान में जुटी पुलिस
डीसीपी ग्रामीण जोन ने बताया कि “सोमवार की देर रात विनय नाम के युवक की हत्या की जानकारी की खबर मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। हत्या के आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है। उसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।