बोर्ड लगाने के बाद भी नहीं दिख रहा सावधानी वाला असर
गाजियाबाद, (करंट क्राइम):
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम बनने पर यहां की यातायात व्यवस्था में सुधार और नियमों को सख्त बनाने का दावा किया गया था। हालांकि कमिश्नरेट सिस्टम बनने के बाद हर चौराहे पर यातायात पुलिस के सिपाही मोबाइल फोन लेकर चालान करते हुए नजर आते हैं लेकिन सड़क पर स्थित अभी भी नहीं बदली है। बीते कुछ महीनों पहले गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा नाबालिगों के द्वारा गियर वाले वाहन और बिना हेलमेट के सफर करने को लेकर सख्ती की गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ हजार से ज्यादा कमिश्नरेट के अंदर छात्र-छात्राओं के चालान किए गए थे। जिसमें वह बगैर हेलमेट, तीन सवारी और यातायात नियमों की अनदेखी करते देखे गए थे। जुलाई से स्कूलों और कॉलेज में नया क्षेत्र शुरू हुआ लेकिन यातायात पुलिस द्वारा अब तक नाबालिग छात्र-छात्राओं पर नियम तोड़ने को लेकर एक्शन इतनी तीव्रता से नहीं किया जा रहा है, जितना पहले किया जा रहा था।
सड़क पर कर रहे थे स्टंट, वायरल हुआ वीडियो
बीते दिनों कवि नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर इलाके में एक निजी स्कूल के लगभग आधा दर्जन छात्र कई स्कूटियों में सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था और सभी तेज स्पीड में स्टंट कर रहे थे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सवाल यह है कि इस मामले में ना अभिभावक सतर्क हो रहे हैं, ना स्कूल की ओर से वाहन लेकर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई की जा रही है। जबकि कई हादसों में छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और जानलेवा हादसे भी कमिश्नरेट के अंतर्गत अब तक हुए हैं। बावजूद इसके लापरवाही का आलम जारी है।
बोर्ड लगाने से क्या हो गई इतिश्री
पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत यातायात पुलिस ने व्यवस्था सुधारने और स्टंट रोकने के लिए कई स्थानों पर बोर्ड लगाए हैं। बाकायदा उसमें अपील की गई है की नाबालिग वाहन न चलाएं, हेलमेट का इस्तेमाल करें और स्पीड लिमिट का ध्यान भी दिया जाए। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता के साथ वाहन संचालित किया जाए लेकिन इसका असर कमिश्नरेट की सड़कों पर होता नजर नहीं आ रहा है।
हजारों हो चुके हैं चालान , पर नहीं निकल रहा समाधान
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत अब तक हजारों चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के हो चुके हैं। इसमें रॉन्ग साइड, ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट, स्टंट और ओवर स्पीड से लेकर मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड भी लगाया गया है, बावजूद इसके नियम तोड़ने वाले सचेत नहीं हो रहे और वह चालान होने के बावजूद भी सचेत नहीं रहे हैं। यातायात पुलिस के अधिकारियों की मानें तो प्रतिदिन कमिश्नरेट के तीनों जोन में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाता है और नियम तोड़ने वालों पर भारी जुमार्ना भी लगाया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट का आगे और पीछे दोनों सवारी इस्तेमाल करें।
बालिगों को लेकर स्कूलों के आसपास और सड़कों परसख्ती की जाएगी। वहीं वायरल वीडियो के संबंध में जांच कर जल्द ही चालान की कार्रवाई होगी।
रामानंद कुशवाहा, एडीसीपी यातायात