जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने दायरे को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। अब देहात की संपत्तियों पर भी 5 से 10 लाख रुपये तक का होम लोन लिया जा सकेगा। अभी तक जिले की विभिन्न शाखाओं में 35 आवेदनों की प्राप्ति हो चुकी है, जिनका सत्यापन निर्धारित समय सीमा में करने के बाद लोन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कृष्णबीर सिंह ने बताया कि अब तक ग्रामीणों को सरकारी या गैर सरकारी बैंकों से उनकी आबादी की संपत्तियों पर होम लोन की सुविधा नहीं मिलती थी, क्योंकि इन संपत्तियों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। कब्जे के आधार पर ही मालिकाना हक तय होता था, जिसके कारण बैंक लोन देने से कतराते थे।
अब जिला सहकारी बैंक ने ग्रामीणों को 8.7% की वार्षिक ब्याज दर पर लोन देने का फैसला किया है। नए मकान के निर्माण के लिए अधिकतम 10 लाख और पुराने मकानों की मरम्मत के लिए अधिकतम 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
यह होगी पात्रता: कृष्णबीर सिंह ने बताया कि गाजियाबाद प्रशासन ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण संपत्तियों की गूगल से मैपिंग कराई है और तहसील प्रशासन ने इन संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार किया है। ज्यादातर संपत्तियों की घरौनी तैयार हो चुकी है। लोन के इच्छुक ग्रामीणों को अपनी संपत्ति की घरौनी, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करना होगा।