गाजियाबाद (करंट क्राइम)। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने आईजीआरएस रैकिंग में यूपी टॉप किया है। वह उत्तर प्रदेश के ऐसे
पीसीएस अधिकारी बनें है जिन्होंने एसडीएम के रूप में यह उपलब्धि हासिल की है। यह रैकिंग उन्हें यूपी में सभी तहसीलों में अगस्त माह की रैकिंग में मिली है। उत्तर प्रदेश की सभी
तहसीलों को पीछे छोड़ते हुए गाजियाबाद की सदर तहसील के एसडीएम विनय कुमार सिंह नंबर 1 आये हैं। यहां सबसे खास बात ये है कि विनय कुमार सिंह ने साबित किया है कि काम बोलता है। इसे उन्होंने
चुनौती के रूप में भी लिया था। क्योंकि कुछ समय पहले हुई रैकिंग में सदर तहसील पिछड़ गई थी। इसके बाद एसडीएम सदर के रूप में विनय कुमार सिंह आईजीआरएस रैकिंग में सुधार के लिए संकल्प लिया। ये रैकिंग ऐसे समय में आई है जब बीता महीना एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने करहैड़ा की बाढ़ के पानी में बिताया है। यहां उन्होंने डेरा डालकर बचाव कार्य की कमान संभाली थी। विनय कुमार सिंह की पहचान एक ऐसे अधिकारी के रूप में कायम हुई है जो मौके पर समाधान करते हैं और सबसे खास बात ये है कि अपने व्यवहार से वो अपनी फरियाद लेकर आये फरियादी की मुश्किल आसान करते हैं। विनय कुमार सिंह ने संदर्भों की मार्किंग, डिफाल्टर संदर्भ, असंतोषजनक फीडबैक की संख्या, उच्च अधिकारी द्वारा स्पेशल क्लोज किये गये फीडबैक की संख्या, श्रेणी प्राप्त संदर्भों का प्रतिशत, कार्यवाही हेतु
डिफाल्टर आख्याओं का प्रतिशत सहित मासिक लक्ष्य और भौतिक सत्यापन जैसे सभी बिन्दुओं पर काम करते हुए यूपी में यह टॉप किया है।
पुलिस कमिश्नरेट का आशिक मिजाज इंस्पेक्टर गिरफ्तार
महिला का पति फौज में है और यह महिला को बेवजह लंबे समय से परेशान कर रहा था गाजियाबाद, (करंट...
Discussion about this post