ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट में बुधवार को रक्षा विभाग से रिटायर बुजुर्ग हरि किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। फुटेज में देखा गया है कि घटना से कुछ सेकंड पहले बाइक सवार दो युवक घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे।
पुलिस का अनुमान है कि ये बाइक सवार ही आरोपी हो सकते हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फुटेज में बाइक का नंबर और युवकों की पहचान स्पष्ट नहीं हो रही है, क्योंकि वे हेलमेट पहने हुए हैं और बाइक की प्लेट पर नंबर भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस अन्य स्थानों पर लगे कैमरों की फुटेज को भी संकलित कर रही है और आरोपियों की खोज में छह टीमें लगी हुई हैं, जिसमें एक टीम आगरा में भी तैनात है।
हरि किशोर रक्षा विभाग के प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट (पीसीडीए) में वरिष्ठ लेखाकार के पद से रिटायर हुए थे। उनका मूल निवास आगरा के थाना एतमादपुर के बरहन रोड पर था। मृतक के बेटे प्रवीण के अनुसार, आगरा में उनकी कोई खास संपत्ति नहीं है, जिससे विवाद की आशंका हो। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फुटेज में दिख रहे बाइक सवारों की पहचान की जा रही है।