नोएडा: आजकल अपराधी अपराध और फ्रॉड करने के नए नए तरीके इस्तेमाल करते रहते है। ऐसी ही एक हैरान कर देने मामले में नोएडा की एक आईटी सर्विस कंपनी के दो लोगो को बंधक बना कर 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी। रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा सेक्टर-6 में एक आईटी सर्विस कंपनी चलाने वाले 2 लोगों को अगवा कर लिया गया। तीन अपराधियों ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर आईटी कंपनी के 2 लोगो को कार में बैठाकर बंधक बना लिया और मारपीट कर 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी।
क्राइम ब्रांच अफसर होने का दिखाया डर
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि जागृत नामक सेक्टर-६ स्थित एक आईटी कंपनी में डाटा ऑपरेटर का काम करता है। उसने बीती रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई, FIR के अनुसार युवक ने बताया की उसके ऑफिस में 27 जुलाई को एक व्यक्ति आया और कहा की तुम्हारे मालिक को कुछ लोग नीचे बुला रहे है। युवक और सागर दोनों नीचे चले गए जहाँ कार में मौजूद व्यक्तियों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का बताकर कार में बैठा लिया। कार में सवार बदमाशों ने रास्ते में उनको मारा पीटा और गन दिखाकर कहा की 10 लाख रूपये दे वरना जान से मार देंगे। आरोपियों के पास अवैध हथियार मौजूद थे, ये सब आपस में अपना नाम नवीन डॉक्टर, मनीष और आदर्श बता रहे थे।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। इस मामले में डीसीपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।
Discussion about this post