देहात में कम हुई हत्याओं और घटे वाहन चोरी के मामले
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले देहात के 10 थानों में बीते एक साल के दौरान क्राइम का ग्राफ घटने का रिकॉर्ड सामने आया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार डकैती, लूट, स्नैचिंग, हत्या, गृहभेदन और वाहन चोरी के आंकड़ों में पिछले साल की तुलना में कमी देखने को मिली है।
उधर पुलिस के सूत्र इसे डीसीपी ग्रामीण ईरज राजा और तात्कालिक एसएसपी रहे मुनिराज के द्वारा क्राइम कंट्रोल को लेकर चलाए गए अभियान सड़क पर पुलिस की पैदल गश्त, रेंडम चेकिंग अभियान और पुराने मामलों के केस रिव्यू कराने से लेकर इनामिया और गैंगस्टर गुंडा जैसी कार्रवाईयों का नतीजा बता रहे हैं। गाजियाबाद में आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में अयोध्या के डीआईजी मुनिराज का कार्यकाल लगभग 8 महीने से अधिक का रहा। उनके इस कार्यकाल के दौरान वह स्थाई और अस्थाई दोनों पोस्टिंग में रहे। उनके द्वारा जिले में तमाम तरीके के अभियान भी चलाए गए। कहा जा रहा है इसी का नजीता रहा कि देहात का क्राइम ग्राफ कम हुआ है। वहीं आईपीएस अधिकारी डा. ईरज राजा की मेहनत भी किसी से छुपी नहीं है।
स्नैचिंग और गृहभेदन में दिखा ज्यादा असर
गाजियाबाद पुलिस के देहात थानों के आंकड़े बता रहे हैं कि स्नैचिंग के मामलों में और गृहभेदन के मामलों में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है। साल 2021 में स्नैचिंग की जहां 59 वारदात हुई थी तो वही 2022 में यह घटकर 51 जा पहुंची हैं। इसके साथ ही अगर गृहभेदन के आंकड़ों की ओर नजर डालें तो साल 2021 में कुल 109 मामले सामने आए थे जबकि इस बार साल 2022 में 96 रहा।
कहा जा रहा है कि स्नैचिंग और गृहभेदन लगातार गश्त अभियान चलाने की वजह से साल 2022 में कंट्रोल स्थिति में देखने को मिला है।